Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement Ring Flaunt Video, Brother के साथ Dinner Date | Boldsky

2023-05-08 47

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर बज बना हुआ है. परिणीती आए दिन राघव चड्ढा के साथ कभी डिनर डेट पर तो कभी एयरपोर्ट पर स्पॉट हो रही हैं. हालांकि दोनों की शादी की डेट तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दोनों को एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया. दोनों हर बार की तरह इस बार फिर साथ में बहुत खुश नजर आ रहे थे. वहीं जब शादी के बारे में दोनों से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया.परिणीती और राघव चड्ढा एक कैफे से निकलते हुए देखे जा सकते हैं. इस दौरान दोनों अपने-अपने लुक में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. परिणीती जहां ऑल ब्लैक लुक में काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं, तो वहीं राघव भी शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फोटोग्राफर्स दोनों से पूछते रह जाते हैं कि शादी कब है, लेकिन दोनों बिना कुछ बताए गाड़ी में चुपचाप बैठकर निकल जाते हैं. वीडियो में परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा सगाई की अंगूठी दिखाते वीडियो, डिनर डेट पर भाई के साथ दिखा जोड़ा...

After several dinner and lunch outings, Parineeti Chopra and AAP leader Raghav Chadha have reportedly got engaged in a traditional roka ceremony in the presence of close family members. While a formal engagement ceremony is expected to take place in Delhi on May 13, Parineeti and Raghav were once again spotted on a dinner date in Bandra, Mumbai.On Sunday evening, Parineeti and Raghav stepped out to spend some quality time together. As they came out of the restaurant, the two were greeted by the paparazzi. Looking at the pictures, it seems like both Parineeti and Raghav were wearing their engagement rings during their outing.

#ParineetiChopraEngagementRing

~PR.111~HT.98~ED.117~

Videos similaires